दिल्ली. देश में बनी सबसे तेज रफ्तार वाली ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ की बुकिंग शुरू हो गई है। IRCTC ने वंदे भारत एक्सप्रेस की टिकट बुकिंग के लिए विंडो खोल दी है।
17 फरवरी से ये ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी। आप इस ट्रेन में सफर करने के लिए अब रिजर्वेशन करवा सकते हैं। पहली स्वदेशी ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (TRAIN 18) की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है।
देश में बनी पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग शुरू हो चुकी है। आप आईआरसीटीसी पर जाकर ट्रेन की बुकिंग करवा सकते हैं। ट्रेन का शुभारंभ 15 फरवरी को होगा। 17 फरवरी से इस ट्रेन को आम जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा। आप ट्रेन की टिकट ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन तरीके से भी खरीद सकते हैं। ट्रेन की टिकट आप रिजर्वेशन काउंटर से भी खरीद सकते हैं। इस ट्रेन के चेयरकार डिब्बे में कुल 913 सीट हैं। आप इस ट्रेन की टिकट IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से भी बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि पहले ही दिन इस ट्रेन की 50 से ज्यादा सीटें बुक हो चुकी है।
दिल्ली से वाराणसी चलने वाली ट्रेन का नंबर 22436 है। वहीं वाराणसी से दिल्ली आने वाली ट्रेन का नंबर 22435 है। 15 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद 17 फरवरी से आप इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे। नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली इस ट्रेन के चेयरकार का कुल किराया 1755 रुपए है। वहीं एक्जिक्यूटिव चेयरकार का किराया 3,300 रुपए है। वहीं दिल्ली से कानपुर तक चेयरकार में आपको 1090 रुपए चुकाने होंगे। वहीं दिल्ली से इलाहाबाद का किराया 1395 रुपए है। ट्रेन मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी।