![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Reserve Bank of India: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक बार फिर लोगों को झटका दे सकता है. कहा जा रहा है कि अगले महीने होने वाली मौद्रिक नीति (Monetary Policy) समिति की बैठक में रिजर्व बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है. देश में खुदरा महंगाई दर 6 फीसदी से ऊपर बनी हुई है.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व सहित अन्य देशों के केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दरों को लेकर अपना आक्रामक रुख बरकरार रखा है. ऐसे में रिजर्व बैंक भी रेपो रेट में बढ़ोतरी जारी रख सकता है. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए मौद्रिक नीति की पहली बैठक 3 अप्रैल से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2023/03/RBI-1024x576.jpg)
इसमें 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी हो सकती है
जानकारों की माने तो मौद्रिक नीति की बैठक में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी का फैसला लिया जा सकता है. अप्रैल में होने वाली मौद्रिक नीति की बैठक में समिति उच्च खुदरा मुद्रास्फीति दर और विकसित देशों के केंद्रीय बैंकों, विशेष रूप से अमेरिकी फेडरल रिजर्व, यूरोपीय सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा उठाए गए कदमों पर विचार करेगी.
ब्याज दरें लगातार बढ़ी हैं
पिछले साल मई से रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) रेपो रेट में 2.50 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है. बढ़ती महंगाई दर पर काबू पाने के लिए 2022 में ही इसे लगातार पांच बार बढ़ाया गया था. इसका असर भी दिखा और महंगाई दर नीचे आई. लेकिन फरवरी 2023 में केंद्रीय बैंक ने नीतिगत दरों में बढ़ोतरी की.
रेपो रेट में बढ़ोतरी पर नजर डालें तो मई 2022 में इसमें 0.40 फीसदी, जून 2022 में 0.50 फीसदी, अगस्त 2022 में 0.50 फीसदी, सितंबर 2022 में 0.50 फीसदी और दिसंबर 2022 में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. इसके बाद फरवरी में 2023, रेपो रेट में फिर से 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई.
कर्ज महंगा होगा, ईएमआई बढ़ेगी
अगर रिजर्व बैंक (Reserve Bank) अगली एमपीसी बैठक में एक बार फिर रेपो रेट में 0.25 फीसदी या 25 आधार अंक की बढ़ोतरी करता है तो यह बढ़कर 6.75 फीसदी हो जाएगी. यह फैसला जनता पर कर्ज का बोझ बढ़ाने वाला साबित होगा. रेपो रेट बढ़ने से होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन समेत सभी तरह के कर्ज महंगे हो जाएंगे और ज्यादा ईएमआई चुकानी होगी.
आरबीआई (RBI) की रेपो रेट का सीधा असर बैंक कर्ज पर पड़ता है। जब यह घटता है तो कर्ज सस्ता हो जाता है और इसके बढ़ने के बाद बैंक अपना कर्ज महंगा कर देते हैं. इसका असर होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन पर पड़ता है.
ये भी पढ़ें-
- धन कुबेर निकला शिक्षकः बाप बेटे के नाम पर करीब 90 जमीनों के कागजात, लाखों के गहने और बैंक अकाउंट, लोकायुक्त ने कल मारा था घर और फार्म हाउस पर छापा
- सिल्वर लाइन अपार्टमेंट पर नहीं चलेगा बुलडोजर, हाईकोर्ट ने जारी किया फरमान, एलडीए को 4 हफ्ते में देना होगा जवाब
- पैसा ही पैसा… ड्राई क्लीनिंग दुकान में मिला ‘नोटों का पहाड़’, नजारा देख अधिकारियों की आंखें भी फटी रह गई, लॉन्ड्री मालिक समेत 10 गिरफ्तार
- भागो भागो तेंदुआ आया… गांव में तेंदुए के घुसने से मची अफरा-तफरी, हाका लगा रहे ग्रामीण पर किया हमला, तीन गंभीर रूप से घायल
- आंखों में आंसू के साथ Surbhi Chandna ने शेयर किया भावुक नोट, लिखा- पहला साल काफी …
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक