नई दिल्ली। लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (एलएचएमसी) के रेजिडेंट डॉक्टरों ने ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों को धमकाने और शारीरिक हमले के मद्देनजर आज गुरुवार से सभी सेवाओं, नियमित और साथ ही आपात सेवा नहीं करने की घोषणा की. डॉक्टरों ने यह फैसला उस घटना के बाद लिया, जब एक मरीज के परिजन ने 18 मई की रात को एक महिला डॉक्टर समेत रेजिडेंट डॉक्टरों के साथ मारपीट की थी.

ये भी पढ़ें: भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने की CM से मुलाकात, इजरायली राजदूत ने कहा- ‘मैं दिल्ली में रहता हूं, इसलिए अरविंद केजरीवाल हमारे भी मुख्यमंत्री’

मरीज के रिश्तेदार पर डॉक्टरों को धमकाने और हमला करने का आरोप

एलएचएमसी के निदेशक को लिखे पत्र में रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कहा कि “18 मई को एक महिला डॉक्टर सहित रेजिडेंट डॉक्टरों को एक मरीज के रिश्तेदार द्वारा धमकाया और हमला किया गया. जीवनरक्षकों पर इस तरह के क्रूर हमले और उनके साथ अमानवीय व्यवहार स्वीकार्य नहीं है, इसलिए हम एलएचएमसी के रेजिडेंट डॉक्टर तत्काल प्रभाव से सभी सेवाओं से हट रहे हैं.”

ये भी पढ़ें: सुप्रीम फैसला: रोड रेज केस में नवजोत सिंह सिद्धू को एक साल की जेल, 1988 में हुई थी बुजुर्ग की मौत, जानिए पूरा मामला

डॉक्टरों ने बाउंसर और टीम को नियुक्त करने की मांग की

डॉक्टरों ने सभी दोषियों की तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी के साथ संस्थागत प्राथमिकी दर्ज करने और दिल्ली मेडिकेयर सर्विस पर्सनेल एंड मेडिकेयर के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने अस्पतालों में एक मरीज-एक रिश्तेदार प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू करने के साथ-साथ प्रत्येक उच्च जोखिम और कमजोर क्षेत्र के लिए अलग-अलग बाउंसर नियुक्त करने और तत्काल प्रभाव से एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम के गठन के लिए भी कहा है.

ये भी पढ़ें: पंजाब कोटे से राज्यसभा के लिए खाली होने जा रही 2 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर आम आदमी पार्टी में मंथन, आप के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा