प्रवीण साहू, अभनपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के नवापारा (अभनपुर) में आज लगातार रेत परिवहन से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने दर्जनभर हाईवा वाहनों को रोक लिया, जिसके बाद खनिज विभाग ने सभी वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है.

बता दें, धमतरी जिले की रेत खदानों से रेत लेकर बड़ी संख्या में हाईवा वाहन प्रतिदिन नवापारा के सोमवारी बाजार पुल से होते हुए रायपुर की ओर जा रहे हैं. यह वाहन दिनभर और रात 10 बजे तक प्रतिबंधित समय में भी चलते हैं. इन वाहनों की तेज रफ्तार के कारण नागरिकों की जान को खतरा हो रहा है.

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से बार-बार इन हाईवा वाहनों पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इस पर नाराज नागरिकों ने आज सुबह रेत लेकर जा रहे 15 हाईवा वाहनों को गोबरा नवापारा थाना के पास रोक लिया और खनिज विभाग को सूचना दी.

हालांकि, खनिज विभाग ने लगभग चार घंटे बाद मौके पर पहुंचकर अनमने तरीके से कार्रवाई की और सभी वाहनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया. इस पर हाईवा मालिक भी मौके पर पहुंचे और अवैध रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

खनिज विभाग के अधिकारियों ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि वे नियमों के तहत विधिवत कार्रवाई करेंगे और मामले को गंभीरता से लिया जाएगा.