रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस(जे) की स्थापना हुए साल भर भी बीता नहीं कि एक के बाद एक नेता पार्टी को छोड़कर जाने लगे हैं. जोगी कांग्रेस के लिए एक और बड़ा लगा है.  प्रवक्ता नितिन भंसाली ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. भंसाली ने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक अजीत जोगी को सौंपा है.

भंसाली छजकां में प्रवक्ता के साथ ही पदेन कोर कमेटी सदस्य, स्टार प्रचारक और रायपुर शहर व ग्रामीण के जिला अध्यक्ष का पद संभाल रहे थे. भंसाली को अजीत जोगी के सबसे विश्वस्त लोगों में से एक माना जाता था. वे पार्टी में सबसे ज्यादा सक्रिय सदस्यों में से एक थे. उनका इस्तीफा देना पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. भंसाली ने इस्तीफे की वजह निजी बताई है. उन्होंने कहा कि वे व्यक्तिगत कारणों से पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं.

आपको बता दें हाल ही में पार्टी से पांच बड़े नेताओं ने इस्तीफा देकर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. इसके बाद से ही माना जा रहा था कि पार्टी से और भी कई लोग इस्तीफा दे सकते हैं.