भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी जिला कार्यकारिणी की घोषणा होने के इस्तीफा शुरू हो गया। मऊगंज जिले के उपाध्यक्ष राहुल गौतम ने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को पत्र लिखकर जिम्मेदारी से मुक्त करने का आग्रह किया है।

बता दें कि राहुल गौतम पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक गिरीश गौतम के बेटे हैं। रविवार को घोषित मऊगंज जिले की कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष बनाया है। उन्होंने पत्र में लिखा, ‘मऊगंज भाजपा की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई है, जिसमें मुझे उपाध्यक्ष का दायित्व दिये जाने की घोषणा की गई है।संगठन में पदों की संख्या निश्चित है इस कारण सभी को अवसर एक साथ मिलना संभव नहीं हो सकता। इसके पहले भी मैं संगठन में जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुका हूं। इस कारण इस जिम्मेदारी को किसी अन्य कार्यकर्ता को दिये जाने की आवश्यकता है। इस कारण आपसे आग्रह है कि मुझे इस पद के लिये मेरे नियुक्ति आदेश को वापस करते हुए किसी भी अन्य कार्यकर्ता को जिम्मेदारी देने की कृपा करेंगें।’

गौरतलब है कि कल मऊगंज में 26 पदाधिकारियों का ऐलान किया गया था। जिसमें 8 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 7 मंत्री, 1 कोषाध्यक्ष, 1 सह कोषाध्यक्ष, 1 कार्यालय मंत्री, 1 सह कार्यालय मंत्री, 1 मीडिया प्रभारी, 1 सह मीडिया प्रभारी, 1सोशल मीडिया जिला संयोजक और 1 आईटी सेल जिला संयोजक का प्रभार सौंपा गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H