IPS Shivdeep Lande: बिहार के प्रशासनिक गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आई है. सुपरकॉप आईपीएस शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर हो गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आईजी शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. राष्ट्रपति भवन ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है.
निजी कारणों से दिया इस्तीफा
बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने 19 सितंबर 2024 को इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उनकी फाइल पटेल भवन के अलग-अलग विभागों में घूम रही थी. सीएम सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक शिवदीप लांडे का इस्तीफा खारिज कर दिया गया था इस वजह से प्रक्रिया में देरी हो रही थी. आईपीएस अधिकारी ने निजी कारणों से इस्तीफा देने की बात कही थी.
मैं क्षमा चाहता हूं…- शिवदीप लांडे
शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था, “मेरे प्यारे बिहार, पिछले 18 सालों से सरकारी पद पर रहने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है. इतने सालों में मैंने बिहार को अपने और अपने परिवार से ऊपर माना है. सरकारी सेवक के तौर पर मेरे कार्यकाल में अगर कोई गलती हुई है तो उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं. मैंने आज भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन मैं बिहार में ही रहूंगा और बिहार भविष्य में भी मेरी कर्मभूमि रहेगी.”
ये भी पढ़ें- राजधानी पटना में भीषण ठंड का प्रकोप जारी, जिला प्रशासन ने बढ़ाई स्कूल की छुट्टियां, जानें कब तक बंद रहेंगे SCHOOL
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें