बार-बार, लगातार, हर मंच, हर द्वार पर…इन दिनों अपने राज में ‘शिव’ एक ही संकल्प को दोहरा रहे हैं, बता रहे हैं….कह रहे हैं… उसे मैं सबक सीखाऊँगा. हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की.

मध्यप्रदेश में चौथी बार मुख्यमंत्री के दायित्व को निभा रहे शिवराज सिंह चौहान 2021 में तांडव करने की बात कर रहे हैं. वे जहाँ-जहाँ जा रहे हैं, जनता को संबोधित करते हुए यही कह रहे हैं….यह सरकार जनता की है, जनता के लिए है….अगर किसी ने जनता को, आम लोगों को परेशान किया, तो उसे में छोड़ूँगा नहीं है.

सीएम चौहान सख्त और चेतवानी भरे लहजे में कहते हैं कि मध्यप्रदेश की धरती से माफियाराज को खत्म कर दूँगा. यही मेरा अब संकल्प है. मध्यप्रदेश में गुंडे-बदमाश या तो इस धरा को छो़ड़ दें या तो फिर बुरे कामों को छोड़कर नई जिंदगी की शुरुआत करें, नहीं तो उनका अंत निश्चित है.

यही बात आज फिर एक बार शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से चर्चा में दूसरे तरीके से कही. उन्होंने अपने इस संकल्प को वीडियो के साथ ट्विटर पर साझा भी किया.

उन्होंने कहा कि- सज्जनों के लिए हम फूल से ज़्यादा कोमल हैं, लेकिन दुष्टों के लिए वज्र से ज़्यादा कठोर! जो जनता को परेशान करेगा, उसे मैं सबक सिखाऊंगा.