रायपुर. राजधानी में आज आईएमए और हॉस्पिटल बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के संदर्भ में चर्चा की गई. इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के हमारे पेंडिंग पेमेंट और अन्य मुद्दे हल नहीं किए जाते, तब तक आयुष्मान पर कोई बात नहीं होगी. सभी जिला आईएमए इकाइयों की सहमति मिलने के बाद ही आयुष्मान के सरलीकरण सहित अन्य पैकेजेस पर बात की जाएगी. मीटिंग में राज्यभर से आए जिला आईएमए और हॉस्पिटल बोर्ड के करीब 70 सदस्य मौजूद रहे.
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सोमवार को होने वाली राज्यभर की जिला स्तर शिकायत निवारण समितियों का बहिष्कार किया जाएगा. गौरतलब है कि अगस्त में हुई जिला शिकायत समिति का विवरण और पुनर्जीवित केसेस की लिस्ट स्टेट नोडल एजेंसी को देने में असफल रही है.
बैठक के दौरान इन लोगों की रही मौजूदगी
बैठक की अध्यक्षता राज्य इकाई के अध्यक्ष डॉ अशोक त्रिपाठी ने किया. प्रमुख रूप से डॉक्टर ललित शाह कार्यकारी अध्यक्ष आईएमए, डॉ संदीप दवे अध्यक्ष राष्ट्र राज्य हॉस्पिटल बोर्ड, डॉ अनिल जैन, डॉ सुनील खेमका, डॉ मोहन पाठक, डॉ पवन जेठानी, डॉ प्रदीप जैन, डॉ पवन अग्रवाल, डॉ बीआर पटेल, डॉ प्रशांत अग्रवाल, डॉ वैभव जैन, डॉ ऋषि अग्रवाल, डॉ आशा जैन, डॉ तबस्सुम दल्ला सहित कई लोग मौजूद रहे.