अमृतसर. सीमावर्ती कस्बा अजनाला के गांव हल्ला राजपुतां में एक महिला को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. पुलिस द्वारा तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. महिला का कसूर केवल इतना था कि वह दो भाईयों के बीच चल रहे झगड़े को शांत करने के लिए आगे आई थी. एक भाई ने अपने परिवार के साथ मिल कर उलटा उसे लाठियों से पीट डाला.
अमर कौर पत्नी रतन सिंह निवासी गांव चक्क डोगरा ने पुलिस को बताया है कि उनकी 6 बेटियां और एक बेटा है. सबसे बड़ी बेटी वीर कौर की शादी 18 साल पहले गज्जन सिंह निवासी गांव डल्ला राजपूतां के साथ हुई थी. उनकी बेटी के तीन बच्चे हैं. एक साल पहले ही उनके दामाद की मौत हो चुकी है. 7 मई को वह अपनी बेटी बीर कौर को मिलने के लिए उसके गांव आई थी.
पड़ोस में रहने वाले जज सिंह का अपने भाई राजू सिंह के साथ मामूली विवाद हुआ. शोर सुन कर उनकी बेटी मामला शांत करने के लिए चली गई. बीच बचाव कर दोनों भाइयों को झगडा करने से रोका. जज सिंह उसकी पत्नी जीता और बेटा रामू सिंह के हाथों में लाठियां थी. तीनों ने उलटा उनकी बेटी को पीटना शुरू कर दिया. उनकी बेटी को काफी चोट लगी. उन्होंने अपने दोहते पवन सिंह को साथ लेकर अपनी बेटी को आरोपियों के चुंगल से छुड़वाया. डाक्टर के पास लेजाकर पट्टी करवाई. फिर अपनी बेटी को घर ले आए.
8 मई की सुबह उनकी बेटी ने बताया कि उसके सिर पर लाठी से वार किए गए थे जिस कारण उसके सिर में काफी दर्द हो रहा है. वह अपनी बेटी को ईलाज के लिए सिविल अस्पताल अजनाला ले गए. वहां पर उनकी बेटी की मौत हो गई. थाना अजनाला की पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने आरोपी दंपत्ति और उनके बेटे के खिलाफ हला का केस दर्ज कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. तीनों आरोपी फरार हैं. गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
- PM Modi Speech: ‘आपातकाल में संविधान को नोचा गया, कांग्रेस का ये पाप कभी नहीं धुलेगा…’ पीएम मोदी ने संविधान पर चर्चा के दौरान संसद में किया हमला
- बस्तर में कमजोर हो रहा नक्सली संगठन : अबूझमाड़ में सालभर में मारे गए 130 से ज्यादा मावोआदी, मुठभेड़ में ढेर 7 नक्सलियों की हुई पहचान
- ‘मैं बिहार सरकार का आभारी हूं…मेरे रहते हुए कई कुख्यात अपराधियों को…’ कार्यकाल खत्म होने पर पूर्व DGP आलोक राज का प्रेस कॉन्फ्रेंस
- तेज रफ्तार ने फिर ली जान : अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर, ट्राली के नीचे दबा रहा ड्राइवर, जेसीबी की मदद से निकाला बाहर, मौत
- जिला पंचायत सदस्य के पति को मारी गोलीः वारदात के बाद गाड़ी भी ले गए चार बदमाश, पुलिस तलाश में जुटी