§  केंद्रीय जांच एजेंसीयाँ पूरे परिवार की संपत्ति की जांच करे।  
§  सरकारी मदद के भरोसे दिल्ली के राष्ट्रीय दलों के नेता छत्तीसगढ़ में जमीन हड़पने के गोरखधंधे में शामिल। 
§  छत्तीसगढ़ आकर नौटंकी करने के बजाय शाह, बृजमोहन पर और राहुल, भूपेश के खिलाफ कार्यवाही करें।   
रायपुर। कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा धोखाधड़ी कर सरकारी वन भूमि हड़पने एवं उस पर भव्य रिसोर्ट बनाने के लगे आरोपों पर मरवाही विधायक अमित जोगी ने बृजमोहन अग्रवाल को कहा रिसार्ट मंत्री। अमित जोगी ने मंत्री बृजमोहन को मंत्रिमंडल से बाहर करने एवं उन पर चार सौ बीसी के तहत अपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है। जोगी ने कहा कि भाजपा सरकार का दूसरा नाम भ्रष्ट सरकार है। चूंकि मामले की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय को भी है इसलिए बिना देर किये बृजमोहन अग्रवाल के विरुद्ध न सिर्फ कार्यवाही हो बल्कि केंद्रीय जांच एजेंसीयाँ उनके एवं उनके परिवार की अपार संपत्ति की जांच करे जो उन्होंने पिछले पंद्रह सालों में छत्तीसगढ़ को लूट कर बनायी है। अमित जोगी ने कहा कि अमीर धरती गरीब लोग का इससे बड़ा उदहारण क्या हो सकता है कि प्रदेश के किसान आत्महत्या कर रहे हैं और कृषि मंत्री अय्याशी करने सरकारी भूमि पर भव्य रिसॉर्ट बना रहे हैं।
अमित जोगी ने कहा कि ये प्रमाणित हो चुका है कि दिल्ली के दोनों राष्ट्रीय दलों के मंत्री और पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के गरीब आदिवासियों और किसानों की जमीन हड़पने के गोरखधंधे में शामिल हैं। जहाँ कांग्रेस के भूपेश बघेल ने आदिवासियों और गरीब किसानों की जमीनों को सरकारी मदद से हडपा वहीं भाजपा के मंत्री बृजमोहन ने सरकारी मदद से वन भूमि को ही हड़प लिया। लेकिन दोनों पर अब तक कोई कार्यवही नहीं हुई है। मुख्यमंत्री से आशा रखना व्यर्थ है क्योंकि शासन-प्रशासन की मदद से ही ये घोटाले हुए हैं। जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ आकर नौटंकी करने से पहले, दोनों राष्ट्रीय दलों के दिल्ली के नेता,छत्तीसगढ़ के अपने चारसौबीस नेताओं के विरुद्ध कार्यवाही करें।
-0-