दिल्ली। देश में कोरोनावायरस से लड़ाई में सरकार के साथ आम आदमी भी कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ रहा है। इस बीच लोगों के कामों की ऐसी कहानियां सामने आती हैंं जो किसी को भी भावुक कर दें।

कोरोना वायरस से लड़ाई के बीच लोगों की तरफ से मदद करने का सिलसिला जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर लोग प्रधानमंत्री राहत कोष में हरसंभव मदद करने की कोशिशों में जुटे हैं। जम्मू की रहने वाली 87 साल की खालिदा बेगम ने जो किया है। उसकी हरकोई तारीफ कर रहा है। इन बुजुर्ग महिला ने हज पर जाने के लिये रुपये रखे थे लेकिन प्रधानमंत्री के अनुरोध के बाद उन्हें कोरोना की रोकथाम के लिए दान कर दिया।

87 वर्षीय महिला खालिदा बेगम को इस साल हज पर जाना था लेकिन कोरोना वायरस के कहर के चलते उनको हज यात्रा टालनी पड़ी। ऐसे में प्रधानमंत्री ने कोरोनावायरस से लड़ाई में लोगों से सहयोग की अपील की तो उन्होंने हज के लिए इकट्ठा की गई पांच लाख रुपये की राशि को पीएम राहत कोष में दान कर दिया,ताकि कोरोना संक्रमितों का इलाज हो सके और इसके रोकथाम में मदद मिले। उनके इस काम की हरकोई तारीफ कर रहा है।