जशपुर. जिले का दुलदुला स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और कर्मचारियों के बीच प्रतिदिन होने वाला आपसी हंगामा के चलते शासकीय अस्पताल में मरीजों की स्वास्थ्य सेवाओं पर काफी बुरा असर पड़ रहा है. चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारियों के इसी विवाद के दौरान अस्पताल का उपस्थिति रजिस्टर फाड़ने की घटना को लेकर BMO ने पुलिस थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई है.
फिलहाल दुलदुला अस्पताल में डाक्टर और कर्मचारियों का आपकी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.यहां के अस्पताल में भारी अव्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी ने कई बार चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस भी दिऐ हैं, लेकिन स्वास्थ्य कर्मचारियों का आपसी विवाद लगातार जारी है.
यहां के मरीजों का कहना है, चिकित्सक घर बैठ कर ही मरीजों से फीस लेकर दवाओं की पर्ची लिख देते हैं. इसी वजह स्वास्थ्य कर्मचारियों का आए दिन विवाद होते रहता है. स्वास्थ्य कर्मियों का आपसी विवाद का खामियाजा के कारण दूर-दराज से आने वाले मरीजों की चिकित्सा सेवा बुरी तरह से प्रभावित हो रही है.