प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की आईटी सिटी बेंगलुरु के दौरे पर हैं। वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से लेकर नम्मा मेट्रो की येलो लाइन शुरू करने तक, पीएम मोदी ने बेंगलुरु को कई बड़ी सौगातें दी हैं। इस दौरान पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर पर भी बात की है। उन्होंने इशारों ही इशारों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जवाब दिया। बेंगलुरु में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमने न सिर्फ आतंक के अड्डों को तबाह कर दिया बल्कि पाकिस्तान को भी घुटनों पर ले आए। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पहली बार भारत का नया चेहरा देखा है।
ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज मैं पहली बार बेंगलुरु आया हूं। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं की सफलता सीमा पार, कई किलोमीटर भीतर आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूत करने की ताकत और आतंकवादियों के बचाव में उतरे पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में घुटनों पर लाने की हमारी क्षमता। पूरी दुनिया ने नए भारत के स्वरूप के दर्शन किए हैं।” PM मोदी ने कहा- भारतीय सैनिकों की आतंकियों और पाकिस्तान को घुटने में लाने की क्षमता को पूरी दुनिया ने देखा है। इसकी सफलता के पीछे हमारी टेक्नॉलॉजी और मेक इन इंडिया की ताकत है। इसमें बेंगलुरु के युवाओं का भी बहुत योगदान है।
क्या कहा था राहुल ने ?
बता दें कि, मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार (29 जुलाई, 2025) को पहलगाम आतंकी हमले पर अपने भाषण में कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने पायलटों के हाथ बांध दिए, लेकिन 1971 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सेना को खुली छूट दी थी.
उन्होंने कहा, “भारत सरकार ने गलती की है. हमारी किसी से लड़ाई हुई है और हम उससे कहें कि भैया अब ठीक है, हम लड़ाई नहीं चाहते. हमने आपको एक थप्पड़ मारा है, दूसरा थप्पड़ नहीं मारेंगे. गलती सेना की नहीं, सरकार की थी.”
पीएम मोदी का ट्रंप को जवाब
राहुल के अलावा पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों का भी जवाब दिया। भारतीय अर्थव्यवस्था पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, पिछले 11 सालों में हमारी अर्थव्यस्था 11वें नंबर से चौथे नंबर पर पहुंच गई और अब हम तेजी से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं।
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ने 31 जुलाई को भारत पर 25% टैरिफ लगाते हुए भारत और रूस को डेड इकोनॉमी बताया था। ट्रम्प ने कहा था- भारत और रूस अपनी अर्थव्यवस्था को साथ ले डूबें, मुझे क्या।
पीएम मोदी ने गिनाईं उपलब्धियां
पीएम मोदी ने कहा, “2014 में सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो चलती थी। अब 24 शहरों में 1000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर मेट्रो से किया जा सकता है। 2014 से पहले रेलवे रूट 20,000 किलोमीटर का था, जो अब बढ़कर 40,000 किलोमीटर का हो गया है। देश को 74 नए एअरपोर्ट मिले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश में डिजिटलाइजेशन का दायरा गांव-गांव तक पहुंच गया है। दुनिया का 50 प्रतिशत से ज्यादा रियल टाइम लेन-देन UPI पर हो रहा है।
टेक आत्मनिर्भर भारत
देश का फ्यूचर प्लान बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, “अब हमारा अगला लक्ष्य तकनीकी में आत्मनिर्भर होना है। भारतीय कंपनियों ने पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है। अब समय है कि हम भारत की जरूरतों को प्राथमिकता दें। आज हर डोमेन में सॉफ्टवेयर और ऐप का इस्तेमाल हो रहा है। इसमें भारत को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाना बहुत जरूरी है।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक