रायपुर। लखीमपुर में मृत किसानों के परिजनों को छत्तीसगढ़ सरकार के 50-50 लाख रुपए मुआवज़ा दिए जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने सवाल उठाया है. इसके साथ कांग्रेस सरकार में मरने वाले किसानों के परिजनों और सिलगेर गोलीबारी में मृत आदिवासियों के परिजनों को 50-50 लाख का मुआवजा देने की मांग की है.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का भूपेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार पर हजारों करोड़ का कर्ज है. खुद का हाथ नीचे हैस लेकिन वहाँ हाथ बढ़ाने गए. मुख्यमंत्री यदि मुआवज़ा दे रहे थे तो जितने लोगों की मृत्यु हुई उतने लोगों को देते. आधे लोगों को क्यूँ दिया.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मृत किसानों से मिलने कभी मुख्यमंत्री नहीं गए. मुआवज़ा तक नहीं दिया. आका को खुश करने उत्तरप्रदेश में मुआवज़ा दिया गया. सिलगेर में मृत आदिवासी के परिजनों से मिलने नहीं गए. पंडो जनजाति के लोगों की लगातार मौत हो रही है., लेकिन उन पीड़ितों से मुलाक़ात नहीं हुई.
धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ किसानों के साथ यह अन्याय है. हम माँग करते हैं कि कांग्रेस सरकार में मारने वाले किसानों, सिलगेर के मृतक आदिवासियों के परिजनों को पचास-पचास लाख रुपए और रोजगार दिया जाए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक