शिवम मिश्रा, रायपुर। धर्मांतरण की शिकायत मामले में पादरी पर थाने के भीतर हमले के बाद पुरानी बस्ती TI युदुमणि सिदार को लाइन अटैच दिया गया है. अब पुरानी बस्ती थाना प्रभारी की जिम्मेदारी नितेश ठाकुर को सौंपी गई है.

बता दें कि थाने के भीतर मारपीट और हुड़दंग मामले में SSP अजय यादव ने सख्त एक्शन लिया था. SSP ने पुरानी बस्ती TI युदुमणि सिदार को लाइन अटैच और पुरानी बस्ती CSP नितेश कुमार गौतम को प्राथमिक जांच सौंपी गई थी.

SSP ने राजधानी में कटे बवाल और कोरोना के बीच थाने में लोगों की भीड़ समेत कई मामलों की संवेदनशीलता के मद्दनेजर अपने ही विभाग के लापरवाह अधिकारी पर एक्शन लिया है.

दरअसल, धर्मांतरण की शिकायत पर पादरी पर थाने के भीतर हमला हुआ था. इसके बाद पुलिस ने हमला करने वाले सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था. मामला दर्ज करने के बाद उनकी तलाश में जुट गई है, उसके बाद ही रानी बस्ती TI और CSP को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.