नई दिल्ली . दिल्ली के चार रेलवे स्टेशनों पर जल्द ही कोच रेस्तरां खुलने जा रहे हैं. यह कोच रेस्तरां नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, चाणक्यपुरी और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर खुलेंगे.

रेस्तरां के लिए चारों कोच सराय रोहिल्ला स्टेशन के समीप पहुंच चुके हैं. रेलवे अधिकारियों द्वारा सर्वे कर रेस्तरां के लिए दिए जाने वाले कोच भी चिन्हित कर लिये गए हैं. आगामी सितंबर माह तक इन कोचों में स्टेशन पर रेस्तरां खुलने की संभावना जताई गई है. जानकारी के अनुसार रेलवे मंत्रालय ने कुछ समय पहले कोच रेस्तरां खुलवाने एवं उसे बढ़ावा देने का निर्णय लिया था.

इस रेस्तरां के लिए ट्रेन के पुराने कोच को रेस्टोरेंट में बदला जाएगा और इसके लिए रेस्तरां को ट्रेन की तरह से ही इंटीरियर की जाएगा. जिससे यात्रियों को ऐसा अनुभव मिले जैसे वह ट्रेन में सफर करते हुए खाना खा रहे हैं. इसके साथ ही कोच के आस पास की जगह को भी खाना खाने के लिए बनाया जाएगा जिससे जो लोग खुले में भोजन करना चाहें वह खुले में करें. यह रेस्तरां 24 घंटे खुला रहेगा और इसमें कई राज्यों का लजीज व्यंजन मिलेगा.

यह तय किया गया कि जिस तरह विमान रेस्तरां चल रहे हैं, उसी तरह के रेलवे कोच रेस्तरां भी खोले जाएं. सरकार की इस पहल पर देश के कई रेलवे स्टेशनों पर कोच रेस्तरां खोले जा रहे हैं. दिल्ली में भी चार रेलवे स्टेशनों पर कोच रेस्तरां खोलने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए टेंडर के माध्यम से मंजूरी दी जा चुकी है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अजमेरी गेट की तरफ जगह चिन्हित की है.

इस समय इस तरह के रेल कोच रेस्तरां मुंबई, भोपाल, इंदौर और जबलपुर के रेलवे स्टेशनों पर चल रहे हैं. स्टेशन परिसर के अंदर बनने वाला रेल कोच रेस्तरां न केवल यात्रियों के लिए, बल्कि अन्य आगंतुकों के लिए भी खुला रहेगा. जो सातों दिन खुला रहेगा चौबीसों घंटे चालू भी हो सकता है.