लखनऊ. छह साल से परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी नहीं हाेने पर JEE-2018 भर्ती के अभ्यर्थियों ने आज मुख्यमंत्री आवास के पास प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बस में लाद कर कर इको गार्डन रवाना कर दिया.
सभी छात्र एग्जाम का रिजल्ट जारी करने की मांग सरकार से कर रहे थे. सीएम आवास के अधिकारियों की तरफ से वार्ता के लिए पांच अभ्यर्थियों अंदर ले जाया गया. बाकी अन्य छात्रों को पुलिस हिरासत में लेकर ईको गार्डन थाने ले आई है. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि हम लंबे समय से अपनी मांग को लेकर आवाज उठा रहे हैं, सीएम से लेकर आयोग तक अपनी बात पहुंचाई, लेकिन आज तक कोई हल नहीं निकला है.
छात्र लगा रहे 6 साल से चक्कर
मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं हुए. पुलिस प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हिरासत में लेकर अपने साथ थाने ले आई. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने को लेकर एक महीने पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जून महीने में रिजल्ट जारी करने का भरोसा दिलाया था. छात्रों का कहना है कि हम लोग आयोग के चक्कर लगा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक