Bihar By-Election Result 2024: बिहार उपचुनाव के नतीजे कल यानी कि 23 नवंबर को सामने आएंगे. 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान हुए थे. अब कल नतीजे आएंगे. सुबह 8 बजे से कांउटिंग शुरू हो जाएगी. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी और फिर कुछ देर बाद ईवीएम मशीनों के वोटों की गिनती होगी.
चारों सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला
बता दें कि बिहार में चार विधानसभा सीटों इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ पर उपचुनाव हुए थे. इनमें से दो सीटें इमामगंज और बेलागंज गया जिले में हैं. रामगढ़ विधानसभा सीट कैमूर जिले में आती है, जबकि तरारी विधानसभा सीट भोजपुर जिले में आती है. जनसुराज की एंट्री से इस बार बिहार की चारों सीटों पर मुकाबला लगभग त्रिकोणीय है. प्रशांत किशोर की पार्टी ने चारों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.
रामगढ़ में सबसे अधिक मतदान
बिहार उपचुनाव की चारों सीटों पर कुल 52.84% मतदान हुए थे. इसमें सबसे अधिक रामगढ़ में 58.68 प्रतिशत, दूसरे नंबर पर बेलागंज 52.10%, तीसरे नंबर पर इमामगंज में 51.68 प्रतिशत और चौथे नंबर पर तरारी विधानसभा में 50.10% मतदान हुए थे.
बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी के साथ जेडीयू की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. तरारी विधानसभा सीट त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी हुई है. वहीं, जगदानंद सिंह के बेटे अजीत सिंह रामगढ़ सीट से चुनाव लड़े हैं. वहीं, गया के इमामगंज सीट से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बड़ी बहू दीपा मांझी मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार में खेला करने को तैयार असदुद्दीन ओवैसी, पार्टी के संपर्क में हैं कांग्रेस और बीजेपी के कई बड़े नेता
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें