बेंगलुरू। कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर सोमवार को सुबह से ही उप-चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. ये नतीजे कर्नाटक में बीजेपी सरकार की किस्मत को तय करेगा. प्रदेश के सभी मतगणना स्थलों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती हो रही है. इस उपचुनाव में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को अपनी सरकार बचाने के लिए कम से कम 6 सीटें जीतना जरूरी है चुनावी तस्वीर दोपहर तक साफ होने की उम्मीद है. ताजा रूझानों में बीजेपी 10 सीटों पर आगे चल रहा है.

कर्नाटक में वोटों की गिनती चल रही है. सभी 15 सीटों के शुरुआती रुझान में बीजेपी 10 सीटों पर आगे है. कांग्रेस और जेडीएस दो-दो सीटों पर आगे है. एक सीट पर निर्दलीय आगे है. इस उपचुनाव में बीजेपी को बहुमत के लिए 6 सीटें जरूरी हैं. महाराष्ट्र में शिकस्त के बाद यह उपचुनाव भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है. वहीं, कांग्रेस के लिए खोई जमीन वापस पाने और जेडीएस के लिए किंगमेकर बनने का मौका है

ये उपचुनाव 17 विधायकों को अयोग्य करार देने से खाली हुई सीटों को भरने के लिये कराये गये थे. इन विधायकों में कांग्रेस और जद(एस) के बागी नेता शामिल थे. इन विधायकों की बगावत के चलते जुलाई में एच डी कुमारस्वामी नीत कांग्रेस-जद(एस) सरकार गिर गई थी और बी एस येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के सत्ता में आने का मार्ग प्रशस्त हुआ था. इस समय भाजपा के पास 105 विधायक (एक निर्दलीय समेत) हैं, कांग्रेस के 66 और जद (एस) के 34 विधायक हैं. इनके अलावा बसपा का एक सदस्य है, एक मनोनीत विधायक है और अध्यक्ष हैं.

कर्नाटक में जिन 15 सीटों पर विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं. उनमें अठानी, कगवाड़, गोकक, येलापुर, हिरेकेरूर, रानीबेन्नूर, विजयनगर, चिकबेलापुर, के.आर. पुरा, यशवंतपुरा, महालक्ष्मी लेआउट, शिवाजीनगर, होसाकोटे, के.आर. पेटे, हुनसूर शामिल है