रायपुर. छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी हो चुके हैं. आज 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे एक साथ जारी किए गए हैं. जिसमें प्रदेश के ऐसे होनहार छात्र जिनकी मेहनत और लगन से वो टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.
10 वीं कक्षा में प्रदेश में पहला स्थान रायगढ़ जिले के पुसौर की रहने वाली निशा पटेल ने हासिल किया है. इस खास उपलब्धी से निशा ने पूरे प्रदेश में रायगढ़ जिले का नाम रौशन किया है.कक्षा 10 वी में निशा ने 99.33 प्रतिशत हासिल किए हैं निशा पटेल पुसौर के अभिनव विद्या मंदिर की छात्रा है. निशा की इस सफलता से पुसौर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है. हर कोई घर पहुंच कर बधाई देने में लगा हुआ है.
तो वहीं महासमुंद जिले के रहने वाले तिलक झा ने 97.93 प्रतिशत के साथ 10वीं में तीसरा स्थान हासिल किया है. तिलक सरस्वती शिशु मंदिर बसना के छात्र हैं.इस कामयाबी पर उन्हें लोग बधआई देने पहुंच रहे हैं. तिलक झा के परिवार में खुशी की लहर हैं.