दिनेश द्विवेदी, कोरिया। राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने पूर्व अपर कलेक्टर एडमंड लकड़ा की गिरफ्तारी का विरोध किया है. संघ ने लकड़ा के पंजीबद्ध किए अपराध को गलत बताया है. संघ इस संबंध में मुख्य सचिव अमिताभ जैन के नाम ज्ञापन कोरिया कलेक्टर को सौंपा है.
संघ की ओर जो ज्ञापन सौंपा गया उसमें उन्होंने लकड़ा की गिरफ्तारी को गलत बताया है. संघ की ओर कहा गया है कि विवेचना अधिकारी द्वारा उपरोक्त विधिक प्रावधानो को पूर्णतः नजरंदाज करते हुए विधि विरूद्ध विवेचना कर कार्रवाई की है. पुलिस द्वारा विधि विरूद्ध कार्यवाही किये जाने से सभी राजस्व अधिकारियों को मनोबल कमजोर हुआ है एवं राजस्व प्रकरणों में आदेश पारित करने में भयाक्रांत है. ऐसे परिवेश मे राजस्व अधिकारियों को कार्य संपादन में कठिनाई होगी.
संघ ने तीन बिंदुओं को उल्लेखित करते हुए मुख्य सचिव से मांग की है-
1. प्रभावित राजस्व अधिकारी (सेवा निवृत) अपर कलेक्ट एडमंड लकड़ा को तत्काल न्यायिक अभिरक्षा से मुक्त किया जावे.
2. दोषपूर्ण विवेचना करने वाले विवेचना अधिकारी के विरूद्ध विधिसम्मत कठोर कार्यवाही की जावे.
3. पुलिस विभाग को भविष्य में भी ऐसे मामलों में उपरोक्त प्रावधानों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश प्रसारित किये जाये ताकि राजस्व अधिकारियों को बिना वजह न्यायालयीन कार्यवाही के दौरान किये गये कार्य के लिए उत्पीडन का शिकार नहीं होना पड़ें.
बता दें कि जिला कोरिया में अपर कलेक्टर के पद पर कार्यरत रहे श्री एडमंड लकडा को दिनांक 6.1.2021 को न्यायालयीनकार्य सम्पादन के दौरान एवं सनवाई एवं निराकत किये गये प्रकरण से परिवेदित व्यक्ति के आवेदनपर पुलिस द्वारा थाना आजाक बैकुण्ठपुर में अपराध कमांक 32/2020 धारा 294, 506, 420, 467, 468, 471, 374, भा.द.वि.एवं 3(1)(द) (ध), 3(1) अजा/अजजा, अत्याचार निवारण अधिनियम अन्तर्गत पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध किया गया है.
अधिकारियों से जो ज्ञापन सौंपा गया उनमें विस्तार पूरी बातें लिखी गई है-