हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में पदस्थ रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने एक 10 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने धारा 376 सहित पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी रिटायर्ड पुलिसकर्मी की तलाश के लिए एक टीम गठित की है. पुलिस विभाग के एएसआई पद से नाथूराम दुबे रिटायर्ड हुआ है.

डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि आरोपी पूर्व में इंदौर क्राइम ब्रांच और ट्रैफिक एएसआई के पद से रिटायर्ड हुआ था. रिटायर्ड एएसआई नाथूराम दुबे के खिलाफ विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित मकान में किराए से रहने वाली 10 वर्षीय बच्ची की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.

MP में कर्मचारियों से हफ्ता वसूलते हैं ये अधिकारी! इस विभाग के उप संचालक का रिश्वत लेते और मांगते ऑडियो VIDEO वायरल, बोले- NEWS मत बनाओ बदनामी होती है

बताया जा रहा है कि रिटायर्ड एएसआई ने 10 वर्षीय बच्ची को अकेला पाकर अपने घर पर चाय बनाने के लिए बुलाया था. इसी दौरान मौका पाकर उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म जैसी घिनोनी घटना को अंजाम दिया. इस दौरान बच्ची ने बचने का काफी प्रयास भी किया, तो उसे डरा धमकाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद जैसे-तैसे बच्ची वहां से निकली और पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी.

राजधानी में टीआई लाइन अटैच: FIR दर्ज नहीं करने पर गिरी गाज, हिंदू युवक को धर्म परिवर्तन के लिए पीटने वाले मुस्लिम युवकों पर लगा NSA

जिसजे बाद नाबालिग अपने परिजनों के साथ विजयनगर थाने पहुंची और पूरे मामले की शिकायत दर्ज करवाई. वही पुलिस ने रिटायर्ड एएसआई को पकड़ने के लिए एक टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी है. बहरहाल आरोपी एएसआई के गिरफ्तार होने के बाद आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाने की भी कार्रवाई की जा सकती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus