विकास कुमार/सहरसा: जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां गुरुवार को पानी पटाने के विवाद में एक सेवा निवृत होमगार्ड जवान को सीने में 2 गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने जख्मी जवान को निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया है, जहां जख्मी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव वार्ड नं 9 की बताई जा रही है. जख्मी की पहचान सुरेन्द्र यादव के रूप में हुई है, जो सौर बाजर थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव वार्ड नं 9 का रहने वाला बताया जा रहा है. 

सीने में लगी है 2 गोली 

वहीं, घटना को लेकर जख्मी सेवा निवृत्त होमगार्ड जवान के भाई बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि बारिश का पानी सुजीत कुमार के खेत से बह गया. उसको शंका हुआ कि सुरेन्द्र यादव ही पानी बहा दिया खेत से. इसी  को लेकर विवाद हुआ और सुजीत नामक युवक सुरेन्द्र यादव पर गोली चला दिया. 2 गोली सीने में लगी है, स्थिति अभी गंभीर है. 

एक देशी कट्टा बरामद

वहीं, सौर बाजार थाना अध्य्क्ष अजय पासवान ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली की महेशपुर गांव में एक व्यक्ति को गोली लगी है. घटना स्थल पर पहुंचकर जांच किया गया. जांच के दौरान पता चला की धान के खेत पटाने के विवाद ने सुजीत यादव नामक युवक सुरेन्द्र यादव को गोली मार दिया है, जो जख्मी है और निजी नर्सिंग होम में भर्ती है. परिजन के द्वारा एक देशी कट्टा भी पुलिस को सुपुर्द किया है. 

ये भी पढ़े- Bihar News: बिहार में शराबबंदी को ठेंगा दिखा रहे लोग, मोतिहारी में शराब और मटन के साथ दिखा एक युवक, वीडियो हो रहा वायरल