नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस आफिसर अनूप चंद्र पांडेय को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है. 1984 बैच के आईएएस पांडेय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सचिव के तौर पर काम कर चुके हैं. उनका कार्यकाल फरवरी 2024 तक रहेगा.

अनूप चंद्र पांडेय मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोडा के 12 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने के बाद रिक्त हुए पद पर नियुक्त किए गए हैं. पैनल में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार अन्य दो सदस्य शामिल हैं. तीनों का यह पैनल अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में होने वाले चुनाव की जिम्मेदारी निभाएगा.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : प्लेन हाइजैक कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी…

सिविल सेवा से अगस्त 2019 को सेवानिवृत्त होने से पहले अनूप चंद्र पांडेय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्य सचिव के तौर पर काम करने के अलावा उत्तर प्रदेश के अधोसंरचना और औद्योगिक विकास आयुक्त के तौर पर काम किया था. मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमबीए के अलावा नवनियुक्त चुनाव आयुक्त ने प्राचीन इतिहास में डॉक्टोरेट हासिल किया है.

इसे भी पढ़ें : Sunny Leone ने शेयर किया वीडियो, जानें क्यों लिखा- आता माझी सटकली…