शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में एक बार फिर सायबर ठग ने अपना जाल बिछाया है. फंसने वाले शहर के एक रिटायर्ड आईएफएस है. केवायसी अपडेट करने के नाम पर शातिर ठग ने 3 बार में खाते से 1 लाख 90 हजार रुपए पार कर दिए. मामले में अजय कुमार सिंह की शिकायत पर ने माना थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, हाउसिंग बोर्ड कालोनी धरमपुरा में रहने वाले रिटायर्ड आईएफएस अजय कुमार सिंह ठगी का शिकार हुए हैं. शातिर ठग ने अज्ञात नंबर से कॉल कर खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए रिटायर्ड आईएफएस अजय कुमार सिंह से अपना केवायसी अपडेट करने की बात कही.

इस पर पीड़ित अजय सिंह ने अपना ओटीपी शातिर को बता दिया. शातिर ने मौका पाते ही आईएफएस के बैंक खाते से 1 लाख 90 हजार रुपए उड़ा दिए है. बैंक खाते से बड़ी रकम निकलने के बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ और माना थाना पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़ें : गुंडों की धौंस : बीच बाजार सरेआम 4 बदमाशों ने आरक्षक को पीटा, तमाशबीन बने रहे लोग…

माना थाना पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. शातिर ने KYC अपडेट कराने का झांसा देकर पीड़ित के खाते से 1 लाख 90 हजार रुपए उड़ा दिए है. पूरे मामले में अज्ञात कॉल धारक के डिटेल निकाले जा रहे हैं. जिस बैंक खाते में रकम डाली गई है. उसे सीज कराने का प्रयास किया जा रहा है.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally