Bihar News: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज से पिछले दिनों अगवा हुई महिला का शव बांका जिले के बेलहर से बरामद हुआ है. सुल्तानगंज से जमुई जाने के क्रम में महिला का अपहरण कर लिया गया था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस लगातार महिला की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही थी. 

महिला के साथ हुआ सामूहिक दुष्कर्म

गुरुवार की सुबह महिला का सिर कटा शव पुलिस को नदी किनारे गड़ा मिला. इस मामले में गिरफ्तार हुए आरोपितों की निशानदेही पर शव बरामद किया गया है. पुलिस महिला का सिर ढूंढने में जुटी है. गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस को मौके पर बताया कि महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म पहले किया गया और उसके बाद उसकी हत्या की गयी थी.

छानबीन में जुटी पुलिस

भागलपुर के सुल्तानगंज से पिछले दिनों एक महिला के अपहरण की शिकायत उसके परिजनों ने थाने में दर्ज करायी थी. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करके छानबीन शुरू की और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था. महिला के मोबाइल लोकेशन के आधार पर बांका के बेलहर से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिन्होंने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि महिला की हत्या करके शव को नदी किनारे गाड़ दिया गया है. जिसके बाद पुलिस बुधवार की रात से ही उक्त लोकेशन पर छानबीन करती रही. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: रोहतास में नाला में पानी बहाने को लेकर हुआ विवाद, एक महिला की हुई मौत