Maharashta: महाराष्ट्र के नासिक (Nasik) में एक रिटायर्ड प्रसिंपल ने अपनी बुजुर्ग पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया. रिटायर्ड प्रिसिंपल ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा. सुसाइड नोट में उसने हत्या और आत्महत्या की वजह का जिक्र किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वह अपनी पत्नी से परेशान था.

दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी: आज शुरू से हुई आयुष्मान भारत योजना, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्‌डा ने लाभार्थियों को बांटे कार्ड

जानकारी के मुताबिक रिटायर प्रिंसिपल ने अपनी पत्नी से परेशान हो गया था. बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी लंबे समय से बीमार रहती थी और पति बीमारी बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था. इस वजह से उसने पहले पत्नी की हत्या की और उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. पूरा मामला महाराष्ट्र के नासिक के जेल रोड इलाके है.

‘आंखो पर चश्मा, सफेद दाढ़ी-बाल…’, 17 साल बाद ऐसे दिखता है मुंबई हमले का मास्टरमाइंड, प्रत्यर्पण के बाद सामने आई तहव्वुर राणा का पहली तस्वीर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड प्रिंसिपल ने पहले अपनी पत्नी का गला घोंटा और उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगा ली. मृतक कपल की पहचान मुरलीधर जोशी और लता जोशी के रूप में हुई है. मृतका लता भी एक रिटायर टीचर थी. दोनों के दो बच्चें भी है, जो मुंबई में उच्च पदस्थ अधिकारी हैं. मृतक जोशी कपल नासिक के जेल रोड इलाके में एक बिल्डिंग के फ्लैट में अकेले रहते थे. मृतका लता जोशी 2017 से मस्तिष्क विकार (brain disorder) यानी किसी दिमागी बीमारी से पीड़ित थीं और उन्हें एक बार वेंटिलेटर पर रखा गया था. शुरुआती जांच में पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि जोशी कपल इस लंबी बीमारी से तंग आ चुके थे.

मां ने किया ‘ममता’ का कत्ल: 2 महीने के जुड़वा बच्चों को टंकी में डुबाकर मारा, शादी के 10 साल बाद हुए थे बच्चे, वजह जानकर रह जाएंगे दंग!

सुसाइड नोट में बताई वजह

लता की मौत होने के बाद मुरलीधर जोशी ने खुद भी आत्महत्या कर अपनी जान दे दी, हालांकि आत्महत्या करने से पहले उन्होंने एक नोट भी लिखा, जिसमें अपनी पत्नी को स्वर्ग भेजने और फिर खुद जाने की बात लिखी और अपनी मौत का जिम्मेदार किसी को नहीं होना बताया. दोनों की मौत के बाद आसपास रहने वाले लोगों में शौक की लहर है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m