Bihar Crime: गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के पचफेड़ा गांव में कल बुधवार की रात एक दिल दहलाने वाली घटना हुई. अज्ञात हमलावरों ने 80 वर्षीय रिटायर्ड चौकीदार गोपाल चौधरी की सोते समय कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी. परिजनों के मुताबिक, गोपाल रोज की तरह घर के बाहर खाट पर सो रहे थे. देर रात अपराधियों ने उनके मुंह में कपड़ा ठूंसकर सिर पर कई वार किए. मच्छरदानी के कारण किसी को शक नहीं हुआ.

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शुरू की जांच

गुरुवार की सुबह परिजनों ने लहूलुहान शव देखा तो सन्न रह गए. हत्या की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई. सूचना मिलते ही मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार और सब-इंस्पेक्टर दीपिका रंजन मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की. गोपाल के पांच बेटों में चार बाहर नौकरी करते हैं, जबकि बड़ा बेटा राधा चौधरी गांव में रहता है.

जन्मदिन के शोर में दब गई चीखें

घटना की रात गांव में एक बच्चे के जन्मदिन पर डीजे बज रहा था, जिसके शोर में हत्या की आहट किसी ने नहीं सुनी. पुलिस को जमीन विवाद या पारिवारिक रंजिश के कारण हत्या की आशंका है. थानाध्यक्ष ने कहा कि जांच चल रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें- हत्या या खुदकुशी! मोतिहारी के बंजरिया PHC में फंदे से लटका मिला ममता कर्मी का शव, गुस्साई भीड़ और पुलिस के बीच बहस