पुरुषोत्तम पात्र. गरियाबन्द. देवभोग के स्वास्थ्य विभाग में 35 साल तक सेवा देने के बाद बीईई केएस यदु जब रिटायर्ड हुए तो उनकी विदाई को यादगार बनाने विभाग ने कोई कसर नहीं छोड़ा. रविवार दोपहर को जब यहां के सामुदायिक भवन से बाजे-गाजे के साथ सजी हुई कार के आगे जब नाचते झूमते, आतिशबाजी के साथ जब युवाओं की टोली निकल रही थी, एक बार तो लग रहा था कि किसी की बारात निकाली जा रही है.
सजे हुए कार में जब लोग दूल्हे के बजाए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी केएस यदु को देखते, तब समझ आता था कि यह बारात नहीं थी, बल्कि उनके सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह में बीएमओ सुनील भारती के अलावा विभाग में पदस्थ 5 चिकित्सक भी बाजे के धुन में थिरक रहे थे. जुलूस के बाद सीएचसी प्रांगण में एक सभा का आयोजन किया गया था, जहां सहकर्मियों ने यदु के साथ बिताए कार्यकाल को याद कर उन्हें शुभकामनाएं दी.
बीएमओ भारती ने कहा कि प्रशासकीय सेवा काजल की कोठरी से कम नही होता, इस कोठरी से यदु बेदाग होकर निकले हैं, इससे बड़ा उपलब्धि हो नहीं सकती. उन्होंने कहा कि समर्पित होकर सेवा करने वाले हर कर्मचारी के विदाई को यादगार बनाना चाहिए, इसलिए हमने ऐसा किया है. आयोजन में स्थानीय वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हुए.