अमृतसर. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव सामान्य होने के साथ, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बंद की गई रिट्रीट समारोह को फिर से शुरू किया जा रहा है। मंगलवार को शाम 6:30 बजे बीएसएफ जवानों और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच रिट्रीट समारोह होगा। पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा और फिरोजपुर में हुसैनीवाला और सदीकी सीमाओं पर एक बार फिर रिट्रीट समारोह देखा जाएगा। तीनों सीमाओं पर 7 मई से रिट्रीट समारोह को रोक दिया गया था। यह लगभग दो सप्ताह बाद फिर से शुरू किया जा रहा है।
यह ध्यान देने योग्य है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण, दोनों देशों के बीच रिट्रीट समारोह के अलावा, बाड़ के गेट भी बंद कर दिए गए थे। फिरोजपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में कांटेदार तार के गेट किसानों के लिए खोल दिए गए हैं ताकि वे कांटेदार तार के पार जमीन पर खेती कर सकें।
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ जवानों और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच रिट्रीट समारोह मंगलवार शाम 6:30 बजे हुसैनीवाला, सदीकी और अटारी-वाघा सीमा पर शुरू होगा। अब आम जनता भी समारोह देखने के लिए आ सकेगी। इसके अलावा, सीमा पर कांटेदार तार के गेट बंद कर दिए गए थे और किसानों को कांटेदार तार पर जाने से भी रोक दिया गया था। अब दोनों देशों के बीच स्थिति सामान्य हो गई है। किसानों के लिए खेती करने हेतु बाड़ के दरवाजे खोल दिए गए हैं।

सेना द्वारा की गई जांच
बीएसएफ अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने पहले बाड़ से परे सभी जमीन की जांच की थी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दुश्मन ने खेतों में कहीं बारूदी सुरंगें तो नहीं बिछाईं। सभी खेतों की जांच के बाद, आज बाड़ के दरवाजे खोल दिए गए हैं और किसान अब बाड़ के पार जाकर जमीन पर खेती कर सकेंगे। यह ज्ञात है कि तनाव के कारण, बीएसएफ ने कांटेदार तार के गेट को लगभग 28 दिनों तक बंद रखा था।
- Asia Cup 2025 : पहले ही मैच में हो गया बड़ा कमाल, बाबर ने तोड़ डाला रोहित शर्मा का ये खास रिकॉर्ड, अब टारगेट पर हैं कोहली
- विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी: CBI ने दर्ज कराई है FIR, ये है पूरा मामला
- मां, बेटियां और मौत की चुनरीः महिला ने अपनी 3 बच्चियों का घोटा गला, फिर खुद ने भी खत्म कर जिंदगी, आखिर क्या है चारों की मौत का राज ?
- मोतिहारी और सीतामढ़ी में सीमा सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
- CG Morning News : CM साय लेंगे मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक, बिजली ऑफिस के बाहर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे AAP प्रदेश प्रभारी डॉ. संदीप… पढ़ें और भी खबरें