कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में पिछले महीने एक ही परिवार के पकड़े गए 08 बांग्लादेशी नागरिकों समेत एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं अब इन घुसपैठियों की वापसी भी सुनिश्चित हो गई है। पुलिस की टीम 9 बांग्लादेशी लोगों को बहोड़ापुर स्थित डिटेंशन सेंटर से लेकर रवाना हो गई है।  

READ MORE: घुसपैठिये परिवार को बांग्लादेश ने माना अपना नागरिकः पकड़े गए 8 बांग्लादेशियों की होगी वापसी,दूतावास ने की नागरिकता की पुष्टि

जानकारी के मुताबिक पुलिस इन्हें हावड़ा स्थित बीएसएफ नॉर्थ कैंप लेकर पहुंचेगी, इसके बाद हावड़ा से सभी लोगों को बांग्लादेश भेजा जाएगा। बता दें कि इनमें एक ही परिवार के 08 और 01 अन्य बांग्लादेशी महिला शामिल है। सभी के बांग्लादेशी नागरिक होने की पुष्टि हुई थी। बांग्लादेशी सरकार ने खुद इनकी नागरिकता की पुष्टि की थी। 

महाराजपुरा क्षेत्र से हुई थी गिरफ्तारी  

दरअसल बांग्लादेशी घुसपैठियों की खोजबीन लगातार भारत में जारी है। इसी कड़ी में ग्वालियर के महाराजपुरा क्षेत्र से 8 बांग्लादेशी 10 अक्टूबर को पकड़े गए थे। यह बगैर नागरिकता के अवैध रूप से करीब 12 साल से ग्वालियर में रह रहे थे। इनके रिश्तेदार हरियाणा के पानीपत में इनसे पहले पकड़े गए थे। उनसे पूछताछ के बाद हरियाणा पुलिस के इनपुट पर ग्वालियर पुलिस सक्रिय हुई थी, हरियाणा पुलिस की एक टीम भी ग्वालियर आई,तब इन्हें पकड़ा गया था। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H