वाराणसी। बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे. इस अवसर पर देशभर संत और विद्वान के अलावा बीजेपी शासित प्रदेशों के सीएम, डिप्टी सीएम और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे.

प्रोटोकाल के हिसाब से अपने दो दिवसीय प्रवास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे. सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम की अगवानी करेंगे. एयरपोर्ट से कार के जरिए बाबा कालभैरव मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचेंगे. इसके बाद कालभैरव मंदिर से खिड़कियां घाट के बाद 12 बजे पीएम मोदी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगे, जहां विश्वनाथधाम का लोकार्पण करेंगे.

इसे भी पढ़ें : बिग बॉस 15 : सिद्धार्थ शुक्ला के जन्मदिन पर सलमान ने पूरा एपिसोड किया समर्पित, कहा- जल्दी छोड़ गए …

इस अवसर पर पीएम मोदी वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करेंगे. इसके बाद गंगा मार्ग से संत रविदास घाट जाने का कार्यक्रम है, जहां से बरेका गेस्ट हाउस पहुंचकर बीजेपी पदाधिकारियों, प्रबुद्धजनों के साथ प्रधानमंत्री मुलाकात करेंगे. इसके बाद शाम 6 बजे हेलीकॉप्टर से संपूर्णानंद पहुंचेगे. यहां से दशाश्वमेघ घाट में गंगा आरती में पीएम शामिल होंगे. बरेका गेस्टहाउस में रात्रि विश्राम के पश्चात 14 दिसंबर को पीएम मोदी बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम के साथ बैठक करेंगे. इसमें बीजेपी के पदाधिकारी भी शामिल होंगे.

Read more : Is Crypto Looming? Panic Rises after Govt Lists Bill with Few Exceptions