ब्रिटेन से यूपी आए 570 लोगों को अब तक ढूंढा नहीं जा सका है. बीते 9 दिसंबर के बाद यूपी में आए इन लोगों में से ज्यादातर के मोबाइल या तो स्वीच ऑफ हैं या फिर नेटवर्क से बाहर.

लखनऊ। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन मिलने से लोगों में एक बार फिर से भय का माहौल पैदा हो गया है. ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने के बाद प्रदेश में भी इस नए प्रकार के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के नए स्ट्रेन को ध्यान में रखते हुए पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. ब्रिटेन से यूपी आने वाले हर यात्री की जांच की जा रही है.

वहीं, ब्रिटेन से यूपी आए 570 लोगों को अब तक ढूंढा नहीं जा सका है. बीते 9 दिसंबर के बाद यूपी में आए इन लोगों में से ज्यादातर के मोबाइल या तो स्वीच ऑफ हैं या फिर नेटवर्क से बाहर. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग इन लोगों से संपर्क नहीं कर पा रहा है. ब्रिटेन से वापस लौटे इन यात्रियों में से कोई संक्रमित हो और वह दूसरों में संक्रमण न फैला दे इसको लेकर स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मचा हुआ है.

आने वाले समय में यह लापता लोग सिरदर्द न बन जाए इसके लिए जिले स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें गठित करने का फैसला लिया गया है. यह टीमें लापता सभी लोगों के पासपोर्ट में दर्ज पते के आधार पर स्थानीय पुलिस व प्रशासन के सहयोग से इन्हें ढूंढेगी.

बता दें कि 9 दिसंबर के बाद से यूपी में 1655 लोग ब्रिटेन से वापस लौटे हैं. जिसमे से मात्र 1085 लोगों तक ही पहुंचा जा सका है. इस सब की आरटीपीरीआर जांच में 10 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं. इनमें से 9 संक्रमित मरीज यूपी में इलाज करा रहे हैं. जबकि एक व्यक्ति दिल्ली के अस्पताल में भर्ती किया गया है.