रवि गोयल, जांजगीर-चांपा. तीसरे चरण का मतदान कराकर वापस लौट रहे मतदान कर्मियों से भरी बस देर शाम सुवाडेरा के पास पुल की रेलिंग तोड़ते हुए खाई में जा गिरी. जिससे दर्जनों कर्मचारी घायल हो गए. जिन में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना के बाद आला अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे. इसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना खबर लिखे जाने तक नहीं मिली है.

बताया जा रहा है कि शक्ति विकासखंड के ग्राम सरवानी लहंगा के 6 मतदान केंद्रों से कर्मचारियों को इकट्ठा कर छह मतदान दल वापस शक्ति के लिए लौट रहे थे. बस में 24 व्यक्ति सवार थे. बस रात करीब 9:45 बजे सुवा डेरा के पास बने पुल में चालक द्वारा नियंत्रण खोने से रेलिंग तोड़ते हुए नाले में जा गिरी. इस घटना को लेकर मतदान कार्य में जुटे कर्मचारियों में कई को गहरी चोट पहुंची है, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति इलाज के लिए लाया गया है. वही कुछ की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

इस घटना की सूचना मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी डॉ सुभाष राज एसडीओपी शोभराज अग्रवाल थाना प्रभारी सहित पेट्रोलिंग की टीम भारी संख्या पर मौके पर पहुंचे. अधिकारी बचाव कार्य में जुटी हुई है. करीब दर्जनभर से अधिक कर्मचारियों को चोटें आई है. फिलहाल स्थिति का जायजा लेने प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.