Bihar News: दीपावली और छठ पर्व पर घर आने वाले लोगों को इस बार ट्रेन और हवाई जहाज दोनों से ही सफर करना भारी पड़ रहा है। रेलवे और एयरलाइंस ने भले ही स्पेशल ट्रेनें और अतिरिक्त टिकटों की व्यवस्था की है, लेकिन यात्रियों को सीटें नहीं मिल पा रही हैं।

आसमान पर हवाई टिकटों के दाम

दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट का सबसे महंगा टिकट 31,818 रुपये तक पहुंच गया। इसके अलावा मुंबई से पटना का टिकट 19,880 रुपये, पुणे से पटना का 22,218 रुपये, चेन्नई से पटना का 25,440 रुपये और कोलकाता से पटना का 10,730 रुपये दर्ज किया गया।

ट्रेनें फुल, वेटिंग लिस्ट लंबी

रेलवे ने त्योहारों को देखते हुए 100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इसके बावजूद पूजा स्पेशल, वंदे भारत, तेजस, कुर्ला एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और संघमित्रा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में किसी भी श्रेणी में सीटें खाली नहीं हैं।

यात्रियों की परेशानी

पंजाब में नौकरी करने वाले पवन कुमार का कहना है कि दिल्ली से बिहार जाने के लिए न ट्रेन मिल रही है और न ही फ्लाइट, जिससे घर पहुंचना मुश्किल हो गया है। वहीं पटना की सुशीला देवी बताती हैं कि उन्होंने काफी पहले से बुकिंग की थी, लेकिन टिकट मिलने के लिए कई दिनों तक स्टेशन का चक्कर काटना पड़ा।

हर साल बढ़ रही है भीड़

त्योहारों पर बिहार लौटने वाले यात्रियों की संख्या हर साल बढ़ रही है। रेलवे और एयरलाइंस अतिरिक्त इंतज़ाम तो करते हैं, लेकिन मांग ज्यादा और सुविधा सीमित होने की वजह से आम यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

ये भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: जदयू की पहली लिस्ट आज, कल से चुनावी शंखनाद करेंगे सीएम नीतीश, दरभंगा और समस्तीपुर में रैली