जयपुर। राजस्थान के खींवसर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा ने नागौर लोकसभा से RLP सांसद हनुमान बेनीवाल पर हमला बोला है. डांगा ने बेनीवाल को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ दरिंदगी, मर्यादा उल्लंघन और निजी द्वेष से प्रेरित बयानबाजी का दोषी ठहराया.

‘मर्यादा का उल्लंघन’
विधायक डांगा ने बेनीवाल पर आरोप लगाया कि शहीद स्मारक, जो प्रशासन और जनता की श्रद्धा का प्रतीक है, वहां से हर रोज मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां करना “गंभीर नैतिक भूल” है. उन्होंने कहा कि एक निर्वाचित प्रतिनिधि से अपेक्षा की जाती है कि वह सार्वजनिक मंचों पर संयम से बोलें, पर बेनीवाल “अपनी हार का रोना रोते” आए दिन अनर्गल बयान दे रहे हैं.
आरोप–प्रत्यारोप का सिलसिला
विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि “दिल्ली तक पहुंचने के लिए कांग्रेस की बैसाखियों पर सवार होना और फिर सरकारी आवास को अपना स्थायी अधिकार समझकर कब्ज़ा जमाना” लोकतंत्र की सफाई के खिलाफ है. नियमों के तहत जब नोटिस मिला तो बेनीवाल ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया—जिसे डांगा ने “नैतिक ढोंग” करार दिया.
सरकारी आवास और बिजली कनेक्शन विवाद
राजस्थान संपदा विभाग और जयपुर ADM की ओर से सांसद हनुमान बेनीवाल, उनके भाई नारायण बेनीवाल और पूर्व विधायक पुखराज गर्ग को 11 जुलाई तक सरकारी आवास खाली करने का निर्देश जारी किया गया है. इसके अलावा, नागौर स्थित निजी निवास पर 11 लाख रुपये बकाया होने के कारण बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया है.
विकास से असंतुष्ट विपक्ष
डांगा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य में गरीबों, किसानों, महिलाओं तथा युवाओं के हित में अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहे हैं. इसी विकास विरोधी मानसिकता के चलते विपक्ष वर्ग बौखलाया हुआ है और “अपनी हार छुपाने के लिए नेताओं को गाली देने” में लगा है.
इसे भी पढ़ें:
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक