कुमार इंदर, जबलपुर. Jabalpur MCA Student Murder Case: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एमसीए (MCA) की छात्र की बेरहमी से हत्या मामले में पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार एमसीए के छात्र की हत्या महज इसलिए कर दी गई कि उसने आरोपियों को ओवरटेक किया था. पुलिस ने इस हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने खुलासा किया है कि 15 जून की रात जब एमसीए का छात्र अपने दोस्त के साथ जा रहा था, तभी उसने बाइक से आरोपियों को ओवरटेक किया था. मृतक का ओवरटेक करना अपराधियों को इतना नागवारा गुजरा की उन्होंने उसका पीछा करते हुए पहले उसकी घेराबंदी की और फिर छात्र पर कई वार किया. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें दिख रहा था कि किस तरह आरोपी युवक को घेरकर उस पर और उसके साथियों पर चाकू से हमला कर रहे हैं.

जंगल में छुपे बैठे थे आरोपी

पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी और उसका साथी पाठबाबा की पहाड़ी के पास जंगल में छिपा बैठा है.सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मौके पर पहुंची. आरोपी पुलिस को देख भागने लगा, तभी आरोपी का भागते वक्त पैर फिसल गया, जिससे उसका फैक्चर हो गया और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पुलिस आरोपी के दूसरे साथी से पूछताछ कर रही है. पुलिस का दावा है कि हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर दिया जाएगा.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, 15 जून की रात जबलपुर में बेखौफ बदमाशों ने रविवार की तड़के PSC की तैयारी कर रहे एक छात्र की घेरकर बेरहमी से हत्या कर दी थी.इतना ही नहीं घातक हथियारों से लैस होकर बदमाशों ने छात्र के दोस्त पर भी चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए.यह पूरी वारदात घमापुर थाना क्षेत्र के राम मंदिर चुंगी चौकी इलाके की है.

बताया जा रहा है कि बालाघाट का रहने वाला शुभम भूमरडे जबलपुर में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से एमसीए की पढ़ाई कर रहा था. MCA की पढ़ाई के साथ-साथ वह राज्य सेवा परीक्षा यानी PSC की भी तैयारी कर रहा था. शनिवार की रात शुभम अपने दोस्त मानस श्रीवास्तव के साथ रांझी तरफ से लौट रहा था कि तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए बदमाशों ने घातक हथियारों से पहले शुभम पर वार करना शुरू कर दिया और उसके बाद उन्होंने शुभम के साथी मानव श्रीवास्तव पर भी हमला बोल दिया.

PSC की तैयारी कर रहा था छात्र

चाकू के कई वार लगने के बाद मानस ने बदमाशों के चंगुल से छूटकर जान बचाने दौड़ लगा दी. करीब डेढ़ किलोमीटर दूर आने के बाद मानस ने अपने अन्य दोस्तों को पूरी घटना की जानकारी दी. वारदात की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को झाड़ियां में PSC की तैयारी कर रहे बालाघाट निवासी MCA छात्र शुभम भूमरडे की लाश मिली, जबकि गंभीर रूप से घायल मानस श्रीवास्तव को इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया था. मृतक शुभम जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से एमसीए की पढ़ाई कर रहा था, जबकि उसका दोस्त मानस जबलपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में एमसीए का छात्र है.

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m