दरअसल, बीते 31 दिसंबर को मशहूर कार मर्सिडीज बनाने वाली कंपनी डैमलर क्रिसलर ने स्पेन के अपने विक्टोरिया प्लांट में एक कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया। कंपनी ने साल का आखिरी दिन इस व्यक्ति के लिए बेहद खराब बना दिया लेकिन कर्मचारी ने भी इसका जोरदार बदला लिया। उसने कंपनी को सबक सिखाने के लिए वहां खड़ी 50 मर्सिडीज कारों को तोड़ दिया और उन्हें पलट दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये कर्मचारी अपनी नौकरी जाने से काफी निराश और गुस्से में था जिसके चलते उसने इस हरकत को अंजाम दिया।
इस कर्मचारी ने कंपनी को सबक सिखाने के लिए बहुत मेहनत की। इस पूर्व कर्मचारी ने पहले तो गाड़ियां तोड़ने के लिए एक मशीन चुराई और फिर 21 किलोमीटर में फैले मर्सिडीज फैसिलिटी सेंटर के अंदर जा घुसा। यहां उसने 50 वैन्स को ठोका और फिर उन्हें तोड़ कर पलटता चला गया। असेंबली लाइन में खड़ी इन 50 नई वैंस को इस व्यक्ति ने पूरी तरह ठोक कर डैमेज कर दिया और कंपनी को पचास करोड़ से ज्यादा का चूना लगा दिया। अंत में इसे गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन कंपनी को इस कर्मचारी का सबक काफी दिन तक याद रहेगा।