भोपाल। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत कोरोना पॉजिटिव (minister govind rajput corona positive) हो गए हैं। गोविंद राजपूत होम आइसोलेशन में हैं। वहीं कोरोना मध्यप्रदेश मंत्रालय भी पहुंच ( Corona also reached Madhya Pradesh Ministry)  गया है। पशुपालन विभाग ACS जेएन कंसोटिया कोरोना संक्रमित ( Animal Husbandry Department ACS JN Consotia corona infected) हो गए हैं। जेएन कंसोटिया मंगलवार को बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पशुपालन विभाग का प्रजेंटेशन दिया था। गले में खरास होने पर ACS जेएन कंसोटिया ने मंगलवार सुबह कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था। शाम में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 

इसे भी पढ़ेः WILD SEX: ज्वेलर्स व्यापारी गिरीश कुमार सोनी 27 साल छोटी पत्नी के साथ हर दिन करता था वाइल्ड और अननेचुरल सेक्स, नकली दांतों से गुप्तांगों पर काटता था, कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण (corona infection in madhya pradesh) की रफ्तार तेज हो गई है। मध्य प्रदेश का इंदौर कोरोना का हॉटस्पॉट बना ( Indore became the hotspot of Corona)  हुआ है। लगातार नए केस बढ़ते जा रहे हैं। राजधानी भोपाल में मंगलवार को 92 कोरोना मरीज जिले। इसी के साथ ही भोपाल में एक्टिव केस की संख्या 261 पहुंच गई है। वहीं सागर में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। सागर में मंगलवार को 15 केस मिले।

न्याय राजधानी जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी जारी है। मंगलवार को जबलपुर में 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। नए मरीजों के साथ ही जबलपुर में एक्टिव केस की संख्या 73 पहुंच गई है। मंगलवार को 5323 लोगों कि टेस्टिंग की गई, जिसमें 23 कोरोना पॉजिटिव आए। वहीं धार जिले में बुधवार को 2 कोरोना मरीज मिले। धार में एक्टिव केस की संख्या 4 हो गई है।

इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: जेल में आदिवासी महिला से गैंपरेप, पति से मिलने पहुंची थी पीड़िता, दो जेल प्रहरियों ने परिसर में बने सरकारी आवास में वारदात को दिया अंजाम, दोनों गिरफ्तार

ग्वालियर में क्राइम ब्रांच के 5 और एसपी ऑफिस के 5 जवान कोरोना संक्रमित

ग्वालियर में मंगलवार को रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित मरीज मिले। मंगलवार को ग्वालियर में 58 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसमें क्राइम ब्रांच के 5 और एसपी ऑफिस के 5 जवान भी शामिल हैं। वहीं एक्टिव मरीजो की संख्या बढ़कर हुई 103 पहुंच गई है। वहीं जिले में एक्टिव माइक्रो कंटेन्मेंट एरिया 10 है। बता दें कि Lalluram.Com ने रियलिटी चेक के दौरान मंगलवार को ही सपी ऑफिस और क्राइम ब्रांच में लापरवाही की तस्वीर दिखाई थी।

शहडोल में 6 और खरगोन में 4 कोरोना मरीज मिले 

मंगलवार को शहडोल जिले में 6 नए कोरोना मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को 1133 सैंपल लिए गए, जिसमें से 1087 की रिपोर्ट आई है। जिसमें 6 नए पाजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं खरगोन जिले में 4 मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।जिले में अब कुल 22 एक्टिव कोरोना मरीज हैं। 2 मरीज अस्पताल में और 20 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।वहीं पिछले 24 घंटे में कोई भी मरीज डिस्चार्ज नहीं हुआ है।  जिले में अब तक कुल 14108 मरीज पॉजिटिव हुए हैं। जिनमें से 13735 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं जिले में अब कुल 421595 व्यक्तियों के सेम्पल लिए गए हैं। जिसमें से 405495 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 1077 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए और 877 की रिपोर्ट आना शेष हैं। जिले में अब तक कुल 351 मरीजों की मौत हुई है।

इसे भी पढ़ेः धमाके में किसान के उड़े चिथड़ेः खेत पर मोटर चालू करने युवक ने जैसे ही स्टार्टर दबाया कि हुआ जोरदार धमाका और बिखर गए मांस के लोथड़े, पुलिस ने आरोपी पर रखा 10 हजार का इनाम

खंडवा में 7 और  दतिया में 4 कोरोना मरीज मिले 

खंडवा में मंगलवार को 7व कोरोना मरीज मिले। खंडवा में 7 नए मरीजों को मिलाकर एक्टिव केस की संख्या 18 पहुंच गई है। वहीं दतिया में मंगलवार को 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजॉ मिले। दतिया में अह एक्टिव केस की संख्या 17 पर पहुंच गई है।

अलीराजपुर में 2 और बड़वानी में 1 संक्रमित 

अलीराजपुर जिले में मंगलवार को 2 कोरोना मरीज मिले। अलीराजपुर में एक्टिव केस की संख्या 3 पहुंच गई है। वहीं बड़वानी जिले में मंगलवार को एक की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे ने कहा कि जिले में वर्तमान समय में 4 एक्टिव केस है। वहीं अबतक 175 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus