रायपुर। नगर निगम जोन 3 में राजस्व विभाग की टीम ने राजस्व वसूली अभियान चलाया और राशि नहीं पटाने वाले बकायादारों के घरों और दुकानों पर सीलबंद कार्रवाई की। सहायक राजस्व अधिकारी ने बताया कि जोन क्रमांक 3 की राजस्व टीम ने वार्ड क्रमांक 10, 11, 34 और 48 पर राजस्व वसूली के लिए सीलबंदी की कार्रवाई की गई। इसमें वॉर्ड क्रमांक 10 के अंतर्गत विजय पांडे अमन नगर नगर मोवा में 9,66,849 रुपए, सुमित्रा शर्मा 333903 रुपए, कुमुद कुर्रे 269553 रुपए की सीलबंद कार्रवाई की गई।
इस प्रकार वार्ड क्रमांक 11 के अंतर्गत मनमोहन राजीव नगर क्षेत्र में ऋषि राज रंगलानी 1,82,801 रुपए, दिलीप हरि रम्मानी 17322 रुपए और श्याम गोविंद दांडेकर को डिमांड बिल तामिल करते ही 73578 रुपए का भुगतान किया गया।
इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 34 के अंतर्गत नाजिया बानो की बकाया राशि 1,45,764 रुपए, आरती बनर्जी की 1,27,589 रुपए, रीना वर्मा 2,49,762 रुपए और मंगला श्रीवास्तव 2,49,762 रुपए पर सीलबंद की कार्रवाई की गई। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक 48 के अंतर्गत हरीश रंगलानी के 4,12,602 रुपए बकाया राशि नहीं पटाने पर सीलबंद की कार्रवाई की गई।
राजस्व वसूली के लिए सीलबंद कार्रवाई जोन कमिश्नर जसदेव सिंह बाबरा के निर्देश पर सहायक राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल के नेतृत्व में की गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक