लखनऊ. डिफेंस कॉरिडोर घोटाले में दोषियों पर शिकंजा कसता जा रहा है. अब राजस्व विभाग ने डिफेंस भूमि घोटाले में कार्रवाई के लिए विभागों को पत्र भेजा है. इस मामले में तत्कालीन डीएम अभिषेक प्रकाश समेत 16 अफसरों पर कार्रवाई होनी है. जिसके लिए विभागों को पत्र लिखा गया है. विभागों को आरोपी अफसरों के निलंबन और बर्खास्तगी की कार्रवाई करनी है.

भटगांव में हुए इस भूमि अधिग्रहण घोटाले की जांच तत्कालीन राजस्व परिषद के अध्यक्ष रजनीश ने की थी. अगस्त 2024 में शासन को इस मामले में 83 पन्नों की जांच रिपोर्ट दी थी. अधिकारियों की सांठगांठ से अधिग्रहण प्रक्रिया में दस्तावेजों में हेरफेर किया गया था. इतना ही नहीं अधिकारियों ने मालिकाना हक की जांच किए बिना ही मुआवजा वितरित कर दिया था. इसमें भूमाफिया और अधिकारियों ने मिलकर करोड़ो का मुआवजा हड़प लिया था.

इसे भी पढ़ें : कहानी अफसरशाही के काले कारनामों की… अभिषेक प्रकाश जैसे कई अधिकारियों ने सिस्टम को किया है खोखला, जानिए ऐसे ही घूसखोर अफसरों की गाथा

इन सबके नाम हैं शामिल

मामले में तत्कालीन डीएम अभिषेक प्रकाश और एडीएम प्रशासन अमर पाल सिंह दोषी हैं. इसके अलावा एसडीएम संतोष कुमार सिंह, शंभू शरण सिंह, आनंद कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार, चार तत्कालीन तहसीलदार विजय कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, उमेश कुमार सिंह और मनीष त्रिपाठी का नाम भी शामिल है. साथ ही तत्कालीन नायब तहसीलदार कविता ठाकुर, तत्कालीन लेखपाल हरिश्चंद्र, ज्ञान प्रकाश, तत्कालीन कानूनगो राधेश्याम जितेंद्र सिंह और नैंसी शुक्ला का भी इस मामले में शामिल है. इन सभी पर अब कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है.