तखतपुर. छत्तीसगढ़ में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 26 जून से हो गया है. स्कूल खुलने के साथ ही सभी स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा. बिलासपुर जिले के तहसीलसर नायब व तहसीलदारों ने जिले के विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया एवं चॉकलेट, बिस्किट खिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया.

बिलासपुर जिले से नायब तहसीलदार ओमप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि शाला प्रवेश उत्सव पूरा प्रदेशभर में 15 जुलाई तक चलेगा. इस अवसर पर राजस्व टीम के साथ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रांतअध्यक्ष तहसीलदार नीलमणि दुबे ने अनोखे अंदाज में प्राथमिक शाला बांसरकर, दुलदुला स्कूल में बच्चों के साथ उपस्थित रहकर पूजा अर्चना की और बच्चों का मुंह मीठा कराया एवं पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. अपने बीच अधिकारियों को पाकर बच्चों के बीच उत्साह देखा गया.

गौरतलब है कि पूरे प्रदेशभर में स्कूल की छुट्टी खत्म हो गई है और नए शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ हो गया है. शाला प्रवेश उत्सव मनाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार एक और जहां कमर कस ली है तो वहीं दूसरी ओर कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रांताध्यक्ष ने पूरे प्रदेशभर के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार से शाला प्रवेश उत्सव मनाने का आव्हान किया है. इसके फलस्वरुप सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार शैक्षणिक सत्र के शुरुआत पर विद्यालय पहुंचकर बच्चों को मिठाई खिलाकर शासन की योजना द्वारा प्रदत्त साइकिल, यूनिफॉर्म, कॉपी किताब बांटकर विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई करने के लिए प्रोत्साहित किया.

सही और गलत को पहचानने का रास्ता बताती है शिक्षा : चंद्रवंशी

कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश चंद्रवंशी एवं नायब तहसीलदार बिलसापुर ने कहा कि बच्चों को खूब ज्ञान अर्जन के लिए प्रेरित करना चाहिए. शिक्षा हमें सही और गलत को पहचानने का रास्ता बताती है. हमें तर्क एवं जिज्ञासा पढ़ने से ही प्राप्त होता है. शिक्षा आत्मनिर्भरता सिखाती है, खूब पढ़े खूब खेलें. चंद्रवंशी ने चर्चा करने पर बताया कि हम समय समय पर सभी शालाओं का निरीक्षण करेंगे. छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन कर शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार लाने में योगदान दिया जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक