सोहराब आलम, मोतिहारी। जिले में निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घुसखोर राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। राजस्व कर्मचारी को 5 हजार का घुस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। पूरा मामला जिले के छौड़ादानो आंचल कार्यालय का है। इस दौरान पूरे परिसर में हड़कंप और अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

बताया जाता है कि राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार ने अपने क्षेत्र के किसान रामबाबू प्रसाद से परिमार्जन करने के लिए 12 हाजर रुपए के रिश्वत की मांग की थी। इस बीच रामबाबू ने निगरानी को इसकी सूचना दी। जिसके बाद निगरान विभाग ने जाल बिछाकर पांच हजार का रिश्वत लेते हुए राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

मामले की जानकारी देते हुए निगरानी डीएसपी विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि, राजस्व कर्मचारी ने किसान रामबाबू प्रसाद से परिमार्जन के बदले 12 हजार रुपए घुस की मांग की थी। पीड़ित गरीब था इस लिए 5 हजार रुपए देने को तैयार हुआ और आज रुपए लेते राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: पूर्णिया में अपहरण कर युवती के साथ गैंगरेप, दरिंदों ने जबरन शराब पिलाई फिर बारी-बारी से किया गंदा काम, एक आरोपी गिरफ्तार, पांच फरार