दीपक ताम्रकर, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले के एक राजस्व निरीक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने घर पर चड्डी-बनियान पहने और शराब के नशे में धुत किसान से सीमांकन के बदले रुपयों की मांग कर रहा है। इतना ही नहीं उसने अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। वहीं कलेक्टर ने वायरल वीडियो के आधार पर रेवेन्यू इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है।

प्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी के बजाग तहसील क्षेत्र की गाड़ासरई में पदस्थ राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश वर्मा का एक वीडियो सामने आया हैं। जिसमें वह अपने घर पर चड्डी और बनियान पहने शराब के नशे में किसान से बदतमीजी से बात करते हुए दिखाई दिया। राजस्व निरीक्षक ने किसान से सीमांकन के बदले पैसे की मांग की। इस दौरान उसने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया।

नाबालिग को नग्न कर बुरी तरह पीटा: रहम की भीख मांगता रहा युवक, पीटते रहे बदमाश, Video वायरल

कलेक्टर ने किया निलंबित

पीड़ित की शिकायत के बाद कलेक्टर विकास मिश्रा ने तुरंत संज्ञान लेते हुए रेवेन्यू इंस्पेक्टर ओमप्रकाश वर्मा को निलंबित कर दिया। निलंबन आदेश में कहा गया कि ‘ओमप्रकाश वर्मा, राजस्व निरीक्षक, रा.नि.मं. गाडासरई का शराब के नशे में किसान से अभद्रत्तापूर्ण व्यवहार किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें वे शराब के नशे में अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते पाये गये हैं। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बजाग के द्वारा भी प्रतिवेदन पेश कर तत्संबंध में इस कार्यालय को अवगत कराया गया है।

दिल्ली में CM मोहन ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से की मुलाकात: उज्जैन सिंहस्थ के लिए मांगा विशेष सहयोग, राज्यमंत्री वी सोमन्ना और राज भूषण चौधरी से भी की भेंट

वर्मा का यह कृत्य अशोभनीय कृत्य की श्रेणी में आकर म.प्र. सिविल सेवाएं (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के अंतर्गत घोर कदाचरण की श्रेणी में आता है। इसके अलावा राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान भी उनका कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया है। अतः उपरोक्त कृत्य के लिये वर्मा को म.प्र. सिविल सेवाएं (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबनकाल उनका मुख्यालय कार्यालय अधीक्षक, भू-अभिलेख, डिंडोरी होगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m