रायपुर। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही के लिए रेवेन्यू मार्केट शेयर के आंकड़े जारी किए हैं. ट्राई के मुताबिक मध्यप्रदेश में रिवेन्यू मार्केट शेयर के मामले में रिलायंस जियो पहले स्थान पर है. वोडाफोन आइडिया दूसरे और भारती एयरटेल तीसरे स्थान पर है. जियो लगातार तीसरी तिमाही से नंबर एक स्थान पर है.
जियो का रेवेन्यू मार्केट शेयर मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में 47.5 फीसदी है. वहीं वोडाफोन आइडिया का 28.3 फीसदी और एयरटेल का 21 फीसदी है। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई से सितंबर के बीच जियो को मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में 1054 करोड़ रुपए की आय हुई. वहीं वोडाफोन आइडिया को 625 करोड़ रुपए और एयरटेल को 465 करोड़ रुपए की आय हुई. मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में वोडाफोन आइडिया का मार्केट शेयर लगातार गिर रहा है.
रेवेन्यू मार्केट शेयर के मामले में रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया के बीच 19.3 फीसदी का अंतर हो गया है. ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक ये अंतर पूरे देश में सभी सर्किल में 2 कंपनियों के बीच सबसे ज्यादा है.
मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में जियो एडजेस्टेड ग्रॉस रिवेन्यू के मामले में भी नंबर एक स्थान पर है. मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में जियो का एडजेस्टेड ग्रॉस रिवेन्यू 3 फीसदी बढ़कर दूसरी तिमाही में 57 फीसदी (895.5 करोड़ रुपए)हो गया है. वहीं ग्रॉस रेवेन्यू मार्केट शेयर 45 फीसदी से बढ़कर 48 फीसदी हो गया है.
दूसरी तिमाही में वोडाफोन आइडिया का एजीआर 25 फीसदी से घटकर 22 फीसदी (351.4 करोड़) हो गया है. वहीं भारती एयरटेल का एजीआर 18 फीसदी से घटकर 16 फीसदी (255.9 करोड़) हो गया है.
पूरे भारत की बात करें तो भी रिलायंस जियो का रेवेन्यू मार्केट शेयर में नंबर एक स्थान पर है. जियो का आरएमएस 34.7 फीसदी है. वहीं एयरटेल 30.7 फीसदी हिस्से के साथ दूसरे और वोडाफोन आइडिया का 29 फीसदी हिस्से के साथ तीसरे स्थान पर है.