रायपुर।कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर गुरुवार को देश-प्रदेश के अनेक लोगों ने केंद्र सरकार के सामने आपनी मांगें रखी. प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी फेसबुक लाइव के जरिए अपनी मांग रखी.
राजस्व मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण गरीब मजदूर, किसान और आम जनता की परेशानी लगातार बढ़ रही है. केंद्र सरकार द्वारा की गई 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का लाभ तत्काल में लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है. देश की गरीब और आम जनता की आर्थिक मजबूती के लिए प्रवासी श्रमिकों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए, #SpeakUpIndia के तहत लाइव केंद्र सरकार के समक्ष हम अपनी मांग रख रहे हैं.
जयसिंह अग्रवाल ने सबसे गरीब परिवारों को तुरंत दस हजार रुपये देने, छोटे व्यवसायों को कर्ज के बजाय वित्तीय मदद करने, सभी प्रवासी श्रमिकों के लिए बिना किसी शुल्क के परिवहन की व्यवस्था करने, मनरेगा के तहत कार्य दिवसों को बढ़ाकर 200 दिन प्रतिवर्ष करने और देशभर में किसान न्याय योजना को लागू करने की मांग की.
राजस्व मंत्री ने उम्मीद जताई है कि उपर्युक्त बिंदुओं पर यदि केन्द्र सरकार द्वारा ठोस पहल की जाती है तो समूचे देश के जरूरतमदों के लिए बहुत बड़ा संबल होगा.