सत्यपाल राजपूत, रायपुर। नगर पालिक निगम के सभी 10 जोनों के राजस्व विभाग की टीमों द्वारा सभी 70 वार्डों में प्रतिदिन अभियानपूर्वक सम्पतिकर सहित निगम के सभी करों की वसूली में निरंतर तेजी लाई जा रही है. अब सभी 70 वार्डों में नगर निगम की टीमों द्वारा घर-घर जाकर संपत्तिकर डिमांड नोटिस एवं पाम्पलेट वितरित किया जा रहा है. इसकी सभी जोन कमिश्नर एवं सभी जोन सहायक राजस्व अधिकारी प्रतिदिन निरन्तर मानिटरिंग कर रहे हैं. बड़े बकायादारों से कड़ाई से वसूली करने तत्काल निगम को कर अदायगी नहीं करने वालों पर कुर्की की कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है.
जोन की समस्त राजस्व टीमों द्वारा करदाताओं की घर में अनुपस्थिति होने पर घर के दरवाजे पर सम्पतिकर डिमांड नोटिस चस्पा की जा रही है. महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा सभी 10 जोनो के 70 वार्डो में निगम राजस्व विभाग की ओर से स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से निगम के करदाताओं से घर-घर जाकर संपर्क कर उन्हें तत्काल निगम करों की अदायगी करने समझाइश दी जा रही है.
सोमवार को नगर निगम के जोनों के राजस्व विभाग की टीमों ने सभी 70 वार्डों में अभियान चलाकर जोन 1 की राजस्व विभाग की टीम ने आज 65 करदाताओं से 3 लाख 91 हजार 994 रूपये राजस्व वसूला है. जोन 2 की राजस्व विभाग की टीम ने आज 93 करदाताओं से 8 लाख 22 हजार 486 रूपये, जोन 3 की टीम ने 103 करदाताओं से 5 लाख 92 हजार 441 रूपये, जोन 4 की टीम ने 83 करदाताओं से 5 लाख 66 हजार 613 रूपये, जोन 5 की टीम ने 128 करदाताओं से 5 लाख 67 हजार 835 रूपये वसूला है.
वहीं जोन 6 की टीम ने 120 करदाताओं से 3 लाख 78 हजार 716 रूपये, जोन 7 की राजस्व विभाग की टीम ने 48 करदाताओं से 3 लाख 42 हजार 541 रूपये, जोन 8 की टीम ने 162 करदाताओं से 7 लाख 41 हजार 933 रूपये, जोन 9 की टीम ने 170 करदाताओं से 12 लाख 3 हजार 883 रूपये एवं जोन 10 की राजस्व विभाग की टीम ने 134 करदाताओं से 3 लाख 39 हजार 137 रूपये का राजस्व आज एक दिन के अभियान में वसूल किया गया.