रायपुर. छत्तीसगढ़ में वित्तीय वर्ष 2019-20 में अप्रैल से दिसम्बर माह तक खनिज से 4359.82 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई. गत वित्तीय वर्ष 2018-19 में इसी अवधि के दौरान 4033.80 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई थी. इस प्रकार चालू वित्तीय वर्ष में खनिज से 326.02 करोड़ रुपए अधिक की राजस्व प्राप्ति हुई है.

मुख्य खनिज में चालू वित्तीय वर्ष के दौरान दिसम्बर माह तक 2974.11 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई है. इसमें कोयला से 1535.88 करोड़ रुपए, लौह अयस्क से 1178.01 करोड़ रुपए, चूनापत्थर से 240.94 करोड़ रुपए, बॉक्साइट से 19.20 करोड़ रुपए और अन्य मुख्य खनिज से 8 लाख रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई है. इसी प्रकार गौण खनिज से 124.20 करोड़ रुपए, अर्थदण्ड एवं राजसात से 612.90 करोड़ रुपए, विविध प्राप्तियों से 26.45 करोड़ रुपए, कोल ब्लॉक नीलामी से 619.41 करोड़ रुपए, गौण खनिज नीलामी से 2.75 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई है.

वित्तीय वर्ष 2018-19 में अपै्रल से दिसम्बर माह तक 3347.93 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई है. इसमें कोयला से 1947.54 करोड़ रूपए, लौह अयस्क से 1129.53 करोड़ रुपए, चूनापत्थर से 251.44 करोड़ रुपए, बॉक्साइट से 18.86 करोड़ रुपए और अन्य मुख्य खनिज से 56 लाख रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई है.

इसी प्रकार गौण खनिज से 146.99 करोड़ रुपए, अर्थदण्ड एवं राजसात से 8.36 करोड़ रुपए, विविध प्राप्तियों से 6.05 करोड़ रुपए, कोल ब्लॉक नीलामी से 517.71 करोड़ रुपए, गौण खनिज नीलामी से 1.42 करोड़ रुपए और अन्य मुख्य खनिजों की नीलामी से 5.34 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति हुई.