गोविंद पटेल, कुशीनगर. जमीन विवाद को लेकर आए दिन मारपीट की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस के लिए सिरदर्द बनी रहती है. जिसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजस्व मामलों के निस्तारण को लेकर काफी गंभीर है, जिससे मारपीट घटनाएं न हो जिसके लिए राजस्व मामलों के निस्तारण के लिए सख्त आदेश दे रखा है. मुख्यमंत्री का ये आदेश कसया तहसील में हवा-हवाई साबित हो रहा और तहसील में आए मामलों का निस्तारण नहीं हो पा रहा. जिसके चलते फरियादी तहसील से लेकर जिला मुख्यालय और मुख्यमंत्री जनता दरबार का चक्कर लगाने पर मजबूर हैं.

बता दें कि पूरा मामला कसया तहसील क्षेत्र का है. जहां अराजी नम्बर 291 सड़क पर पडरौना तहसील में कार्यरत दबंग राजस्व कर्मी ने अवैध कब्जा कर लिया है. जिसको लेकर दर्जनों बार ग्रामीणों ने सड़क पर अवैध कब्जा हटाने की शिकायत तहसील से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर की, लेकिन उस पर तहसील प्रशासन मौन बना हुआ है.

वहीं एक बार फिर इसकी शिकायत आईजीआरएस के माध्यम से ग्रामीण महिला अनिता द्वारा किया गया है. लेकिन लेखपाल ने गलत रिपोर्ट लगाकर अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया. शिकायत करने वाले लोगों का कहना है कि अवैध कब्जाधारी पडरौना तहसील में कार्यरत लेखपाल है. जिसके चलते उसके प्रभाव में आकर गलत पैमाइस कर फर्जी रिपोर्ट लगा दी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक